अभी अभी वेलकम टू न्यू यॉर्क ( Welcome to New York ) का ट्रैलर लांच हुआ है ये फ़िल्म एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है गौरतलब है कि इसे पूजा एंटरटेनमेंट और विज़ फिल्म (Wiz Films) की तरफ से बनाया हुआ है | किरदारों की बात करे तो इसमें करण जौहर,दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, राना डग्गुबत्ती और बोमन ईरानी जैसे कई मझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है
वेलकम टू न्यू यॉर्क ( Welcome to New York ) में सुशांत सिंह राजपूत का भी एक कैमियो है जिसे वो काफी मजेदार तरीके से करते हुए दिखाई दे रहे है इस फिल्म को Chakri Toleti ने डायरेक्ट किया है | वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को नज़दीकी सिनेमाघरो में दिखाई जायेगी |
इस फ़िल्म के ट्रेलर को सलमान खान ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है जिसके लिए इस फिल्म के प्रोडूसर वासु भगनानी ने सलमान के इस मदद के लिए शुक्रिया कहा और इस फिल्म के द्वारा दर्शको के भरपूर मनोरंजन का देने का भी वादा किया |
Ho gaya tum sab ka? Ye raha #WTNYTrailer – https://t.co/9Frvy7LBRe@poojafilms @WizFilmsIN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 22, 2018
वेलकम टू न्यू यॉर्क ( Welcome to New York ) के मज़ेदार ट्रेलर को आप निचे क्लिक करके देख सकते है |
वेलकम टू न्यू यॉर्क (Welcome to New York) ट्रेलर को सीधे यूट्यूब पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |
Recommended Posts-
- पृथ्वी का अंत कैसे होगा ? How the Earth will be Destroyed ?
- अंतरिक्ष की वो सच्चाई जिसे आप नहीं जानते | How the Space is in Reality
- भारत का वो रॉ एजेंट जिससे खौफ खाती थी पूरी दुनिया| India’s Most Dangerous Raw Agent
- रॉ के बारे में 13 खतरनाक बातें | 13 Dangerous facts about RAW
- आखिर वो क्यों आये दूसरी दुनिया से | The Mystery of Parallel Universe Revealed
- क्या है मायावी शक्तियों से भरे इस रहस्यमयी गांव की हकीकत
नीचे कमेंट करके बताये की आपको वेलकम टू न्यू यॉर्क (Welcome to New York) का ट्रेलर कैसा लगा और अगर आपको ये ट्रेलर पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये, आप ऐसे और भी रोचक आर्टिकल्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Entertainment Cafe को लाइक करके इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते है फाइनली यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !