फोर्ब्स ने दुनिया के 10 सबसे अधिक कमाने वाले अभिनेताओं (Top 10 Highest Paid Actors of the World in Hindi) की लिस्ट जारी कर दी है और आपको ये जानकर थोड़ी ख़ुशी भी हो सकती है कि इसमें बॉलीवुड के दो सुपर स्टार भी शामिल है। फोर्ब्स ने जून 2017 से लेकर जून 2018 तक के कालावधि को ध्यान में रखते हुए ये लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में जिन दो बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम शामिल है वो कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और दबंग भाईजान सलमान खान है।
इन्हे भी पढ़े –
- मैं रो रही थी और वो जबरदस्ती कर रहे थे । Porn Industry Exposed in Hindi
- बुलंद हौसले की कहानी । Do or Die a Motivational Story
- पृथ्वी का अंत कैसे होगा ? How the Earth will be Destroyed ?
- एलियंस और उनके अस्तित्व को साबित करती ये घटनाये | Aliens Facts Exposed in Hindi
- अंतरिक्ष की वो सच्चाई जिसे आप नहीं जानते | How the Space is in Reality
- भारत का वो रॉ एजेंट जिससे खौफ खाती थी पूरी दुनिया| India’s Most Dangerous Raw Agent
- दुनिया के अनसुलझे रहस्य | Unsolved Mysteries of the World
- आखिर वो क्यों आये दूसरी दुनिया से | The Mystery of Parallel Universe Revealed
- क्या है मायावी शक्तियों से भरे इस रहस्यमयी गांव की हकीकत
इस लिस्ट में जहा अक्षय कुमार 40.5 मिलियन डॉलर यानि की 283 करोड़ रूपये के साथ सातवे नंबर पर आते है तो वही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने 38.5 मिलियन डॉलर यानि की 269 करोड़ रूपये के साथ नौवीं पोजीशन हासिल की है।
दुनियाँ के 10 सबसे अधिक कमाने वाले अभिनेताओं (Top 10 Highest Paid Actors of the World in Hindi) में पहले नंबर पर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लोने (George Clooney) है जिनकी औसत इनकम करीब 239 मिलियन डॉलर बताई गयी है साथ ही हॉलीवुड एक्टर्स Dawne Johnsan और Robert Browney Jr. ने 124 मिलियन डॉलर और 81 मिलियन डॉलर के साथ क्रमशः दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल की है।
तो आइये एक नज़र डालते है दुनियाँ के 10 सबसे अधिक कमाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट पर …
1. George Clooney – $239 Million (Rs. 1675 crores)
2. Dwayne Johnson – $124 Million (Rs. 869 crores)
3. Robert Downey Jr – $81 Million (Rs. 567 crores)
4. Chris Hemsworth – $64.5 Million (Rs. 452 crores)
5. Jackie Chan –$45.5 Million (Rs. 318 crores)
6. Will Smith – $42 Million (Rs. 294 crores)
7. Akshay Kumar –$40.5 Million (Rs. 283 crores)
8. Adam Sandler – $39.5 Million (Rs. 276 crores)
9. Salman Khan – $38.5 Million (Rs. 269 crores)
10. Chris Evans – $34 Million (Rs. 238 crores)
इससे पहले भी फोर्ब्स ने 100 हाईएस्ट पेड एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी की थी जिसमे अक्षय कुमार ने 76th तो सलमान खान ने 82th पोजीशन हासिल की थी। हम आशा करते है की आने वाले समय में और भी बॉलीवुड एक्टर्स इस लिस्ट में शामिल होंगे।
नीचे कमेंट करके बताये की ये पोस्ट दुनियाँ के 10 सबसे अधिक कमाने वाले अभिनेता (Top 10 Highest Paid Actors of the World in Hindi) कैसी लगी और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये, आप ऐसे और भी रोचक आर्टिकल्स और मनोरंजन के लिए हमारे फेसबुक पेज Entertainment Cafe को लाइक करके इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते है फाइनली यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !