दोस्तों आपके मन में समय यात्रा (Time Travel) को लेकर एक ख्याल तो जरूर आता होगा कि क्या ये समय यात्रा (Time Travel) महज कल्पना ही रहेगी या कभी हकीकत भी बन पायेगी ?
अब इस सवाल का कोई सीधा सीधा जवाब तो नहीं है लेकिन अभी हाल फ़िलहाल में समय यात्रा (Time Travel) की ऐसी बहुत से घटनाये हुयी है जिन्हे देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि समय यात्रा (Time Travel) संभव है।
मनुष्य का वर्तमान से भूतकाल या भविष्य के किसी भी समय में सशरीर अपनी पूरी शारीरिक क्षमताओं के साथ जाना ही समय यात्रा (Time Travel) कहलाता है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे शक्श के बारे में बात करेंगे जो खुद को 2030 से आया हुआ समय यात्री (Time Traveler) बताता है।
इन्हे भी पढ़े –
- मैं रो रही थी और वो जबरदस्ती कर रहे थे । Porn Industry Exposed in Hindi
- बुलंद हौसले की कहानी । Do or Die a Motivational Story
- पृथ्वी का अंत कैसे होगा ? How the Earth will be Destroyed ?
- एलियंस और उनके अस्तित्व को साबित करती ये घटनाये | Aliens Facts Exposed in Hindi
- अंतरिक्ष की वो सच्चाई जिसे आप नहीं जानते | How the Space is in Reality
- भारत का वो रॉ एजेंट जिससे खौफ खाती थी पूरी दुनिया| India’s Most Dangerous Raw Agent
- दुनिया के अनसुलझे रहस्य | Unsolved Mysteries of the World
- आखिर वो क्यों आये दूसरी दुनिया से | The Mystery of Parallel Universe Revealed
- क्या है मायावी शक्तियों से भरे इस रहस्यमयी गांव की हकीकत
यदि आपके सामने कोई व्यक्ति भविष्य की दुनिया से आने का दावा करे तो आपका रिएक्शन क्या होगा ? क्या आप उसकी बातों पर यकीन कर पायेंगे ? निसंदेह हममे से ज्यादातर लोगो का जवाब नहीं होगा लेकिन अब आपको समय यात्रा (Time Travel) की ऐसी घटनाओ पर विश्वास करने की आदत डाल लेनी चाहिये क्योकि इस आदमी ने लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) को पास करके पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है।
इस आदमी का दावा है कि ये 2030 से समय यात्रा (Time Travel) करके वर्तमान में आया है। और इसके भविष्य से वर्तमान में समय यात्रा (Time Travel) करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ मानव जाति को भविष्य के खतरों से आगाह कराना है।
2030 से आये हुए इस समय यात्री (Time Traveler) ने ये दावा किया है कि –
- 2028 तह इंसान के मंगल ग्रह पर पहुंचने का सपना हकीकत बन जायेगा और आने वाले कुछ दिन में इंसान आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Inteligence ) में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगा और पृथ्वी पर तरह तरह के आर्टिफीसियल रोबोट्स का जमाना होगा।
- इंसान तकनिकी और विज्ञान में आगे बढ़ते हुए ऐसे ऐसे अविष्कार कर डालेगा जो आने वाले समय में इंसान और पृथ्वी के लिए बहुत ही घातक साबित होगा।
दोस्तों अगर साइंटिफिक तरीके से समय यात्रा (Time Travel) की बारे में बात करे तो वैज्ञानिक भी इस बात को मान चुके है कि समय यात्रा (Time Travel) महज़ एक कल्पना ही नहीं बल्कि सच्चाई है और वो आने वाले समय में इसे साबित करके भी दिखाएंगे।
दरअसल वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दुनिया में जो भी घटना घट चुकी है उसकी छवि और आवाज़ ब्रह्माण्ड में हमेशा मौजूद रहती है, लेकिन समय की यात्रा करने के लिए हमें एक विशेष तरह से के मशीन की आवश्यकता है जिसे वैज्ञानिक टाइम मशीन का नाम देते है इस मशीन का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ भविष्य में घटने वाली घटनाओ को देख सकेंगे बल्कि भविष्य में समय यात्रा (Time Travel) भी कर सकेंगे।
लेकिन इस शख्श के दावों को देखकर हमारे मन में सिर्फ एक ही सवाल पैदा होता है कि क्या आने वाले समय में समय यात्रा (Time Travel) टाइम मशीन (Time Machine) के बिना भी मुमकिन हो पायेगी ?
नीचे कमेंट करके बताये की ये पोस्ट 2030 से आये एक समय यात्री की सच्ची कहानी। A Story of Real Time Traveler कैसी लगी और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये, आप ऐसे और भी रोचक आर्टिकल्स और मनोरंजन के लिए हमारे फेसबुक पेज Entertainment Cafe को लाइक करके इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते है फाइनली यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !
Really Time manshi aagi
I don’t know
abhi tk to nhi aayi hai time machine